Header Ads Widget

नवगछिया एसडीओ ने रंगरा में चलाया मास्क चेकिंग अभियान



रंगरा - रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को नवगछिया एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार रंगरा के विभिन्न जगहों पर चलाये गए मास्क चेकिंग अभियान में मास्क नहीं पहने कुल 74 लोगों से जुर्माना वसूला किया गया है. मास्क जांच के क्रम में नवगछिया के एसडीओ अखिलेश कुमार ने लोगों को कोरोना से बचने के लिये मास्क का उपयोग करने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया. रंगरा के चापर चौक, रंगरा चौक, कटरिया स्टेशन चौक और रंगरा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया था. चेकिंग अभियान में रंगरा के बीडीओ वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष माहताब खान समेत पुलिस बलों की भी मौजूदगी थी.