Header Ads Widget

नवगछिया पीएचसी में बंधन कर्मियों नें मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस



नवगछिया - नवगछिया पीएचसी में बंधन हेल्थ केयर द्वारा वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार कर रहे थे, इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी छोटी छोटी मगर मोटी बातों से सबों को अवगत कराया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार , पकरा पंचायत की बंधन कर्मी सुष्मिता विश्वास, कंचन कुमारी, पिंकी सहित कई अन्य उपस्थित थे.