Header Ads Widget

नरकटिया गांव में हुई दो पक्षों के मारपीट की प्राथमिकी दर्ज।



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत नरकटिया गांव से दो पक्षों के बीच में हुई जम कर मारपीट को लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.जिसमें बताया गया है कि नरकटिया गांव निवासी शीला देवी विगत 25 अप्रैल रविवार के दोपहर करीब 1 बजे शौच के लिए घर से बाहर पोखरा के तरफ निकाली.बताया कि वहां पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही किशुन साह एवं रौशन साह दोनों ने मिलकर महिला को पकड़ लिया.उसके बाद महिला को उठाकर बांस की तरफ लेकर चले गए.बायता गया कि उस पीड़ित महिला ने हल्ला करने का प्रयास भी किया लेकिन रौशन साह ने मुंह पर हाथ रखकर महिला के मुंह को बंद कर दिया गया.आरोप लगाते हुए कहा कि किशुन साह ने सारी, बलाऊज हटा कर वेनग्न कर बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित महिला ने अपने मुंह पर से हाथ हटाकर जोर जोर से चिल्लाने लगी.महिला की आवाज सुनकर रेणु देवी,कोमल देवी उस जगह पर पहुंच गए.यह देख रौशन साह एवं किशुन साह वहां से भाग गए.जब पीड़ित महिला रोते हुए अपने घर के पास पहुंच गए.जहां विश्वनाथ साह,ध्यानी साह,कुशे साह,गणिनाथ साह एवं ज्ञानी साह सब के सब नरकटिया गांव निवासी ने लाठी डंडा लेकर महिला को घेर लिया.आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वनाथ साह ने गाली गलौज करते हुए कहा कि इस बीच सड़क पर वेनग्न कर दो.साथ ही यह भी कहा कि गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.बताया कि जब तीनों महिला घर के अंदर चले गए.उसके बाद घर में घुस कर तीनों महिला के साथ मारपीट किया गया. आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वनाथ साह ने रेणु देवी को बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके नाक से छक छीन लिया गया.हल्ला सुनकर ग्रामीण जूट गए और सभी महिला को उठाकर बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती करवाया.वहीं दूसरे पक्ष से नरकटिया गांव निवासी अनीता देवी के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार बताते चलें कि विगत 25 अप्रैल रविवार के दिन रविवार पर्व मनाने के लिए पोखरा के भिंडा पर अपने गोतनी किरण देवी के साथ गई हुई थी.जहां पर विशुंदेव साह,रमेश साह,कैलाश साह,संतोष साह,राजेन्द्र साह,राहुल साह,संजय साह,मनीष साह सभी नरकटिया गांव निवासी अपने अपने हाथ में हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज करने लगा और कहा कि अपने पति से कहो कि केश उठा ले नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे.बताया गया है कि जब किरण देवी ने केश उठाने से इंकार किया तो विशुंदेव साह ने तेज धार हथियार से वार कर दिया जिससे किरण देवी का गाल कट गया.बताया गया है कि उसी बीच बचाव के लिए अनीता देवी गई तो कैलाश साह ने सारी पकड़ कर खींच दिया जिसके कारण महिला अर्धनग्न हो गई.साथ ही संतोष साह एवं रमेश के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहे की रॉड से बच्ची पर वार कर दिया जिसके कारण वे भी बुरी तरह घायल हो गए.आरोप लगाते हुए कहा कि बीच बचाव करने आए महिला की पति को भी राहुल साह एवं मनीष साह ने गले में गमछा लगा कर खींच दिया.उसके बाद संजय साह एवं राजेन्द्र साह ने लोहे के रॉड से जान से मारने के नियत से मारा.उसी क्रम में सोने की चेन एवं नाक का छक छीन लिया गया.साथ ही किरण देवी का भी मंगल सूत्र एवं छक छीन लेने की आरोप लगाया गया है.बताया गया कि दिना नाथ साह को विशुंदेव साह ने बाया पैर का अंगूली बुरी तरह कट गया.उसके हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीण जूट गए और सभी को बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती करवाया.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.