रिपोर्ट ____ नितीश कुमार
जिला ____ पटना
पटना में अपराधियों का लगातार तांडव आएदिन बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।पुलिस प्रसासन के लाख प्रयास के वाजुड़ भी पुलिस को खुलेआम चुनोती देते हुए देर रात को एक छात्र को सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया है।घटना देर रात बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गाँव के समीप तीन के सँख्या में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।बताया जाता है,की मृतक बिहटा थाना क्षेत्र के गोढना गाँव से अपने पड़ोसी के तिलक में शामिल होने के लिये रात के नौ बजे एक बाइक पर दो सवार होकर बिक्रम थाना के मोरियावा गाँव निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र के तिलक में शामिल होने पहुँचा था।जबतक तिलक के रश्म खत्म हो चुके थे। इधर मौत की खबर सुनते ही स्वजनों सहित गोढ़ना गाँव मे कोहराम मच गया।मृतक की पहचान गोढ़ना गाँव निवासी प्रमोद सिंह के 18 वर्षिय इकलौता पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ नारायण कुमार के रूप में किया जा रहा है। मृतक इस बार मैट्रिक का एग्जाम देने के बाद थर्ड डिवीजन से पास किया था।और आगे की पढ़ाई में जुट गया था।वही मृतक की बड़ी बहन नीरू ने बताया कि राजपुर गाँव निवासी विकाश कुमार बार-बार फोन कर के हमारे भाई को बोलाकर तिलक में ले गया था। विकास कुमार ने ही हमारे भाई को ले जाकर हत्या करवा दिया है।हम चाहते ही पुलिस- प्रसासन पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को फाँसी की सजा हो।इस सम्बंध में पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि तीन के सँख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।जहाँ इस मामले में कई लोगो के हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है।पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि किया जायेगा कि गोली कितनी मारी गई है।फ़िलाल घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।