मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट । प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खौना गांव में दिन दहाड़े ट्रौली के साथ ट्रैक्टर गायब होने की मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेे खौना निवासी मनीष कुमार साह ने बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि मनीष कुमार साह गांव के ही दुखी व्यार से व्यापार करने हेतु एक जगह किराया पर लिया है.वहीं पर ट्रैक्टर खड़ी किया करते थे.विगत 26 अप्रैल सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे ट्रैक्टर चालक संजीव पासवान ने अपना काम खत्म करने के बाद ट्रैक्टर को उसी जगह पर खड़ी कर दिया और उसके बाद खाना खाने के लिए घर गया.करीब चार बजे जब वापस आया तो देखा कि ट्रैक्टर वहां पर नहीं था.हालाकि अगल बगल के लोगों से पूछने पर मालूम हुआ कि ट्रैकर को किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा कमलावरपट्टी की ओर लेे जाते हुए देखा गया.बताया गया कि ट्रैक्टर की चाभी एक ड्राइवर संजीव पासवान के पास है और दूसरा चाभी जिस विमा के द्वारा ट्रैक्टर लिया गया है उसके पास है.बताते चलें कि ट्रैक्टर मालिक मनीष कुमार साह के द्वारा हर संभव प्रयास किया गया ट्रैक्टर और ट्रॉली को खोजने का लेकिन विफल रहे.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर