Header Ads Widget

तीन दिवसीय महावीरी झंडा को लेकर निकाली गई..भव्य कलश शोभा यात्रा..पुत्र रत्न प्राप्ति की मन्नतें पूरा होने पर किया गया आयोजन..पूजा के दौरान समाजिक दूरी का भी रखा पूरा ध्यान



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड के बीरपुर पंचायत अंतर्गत आमाटोला में तीन दिवसीय महावीरी झंडा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई.कलश शोभा यात्रा समाजिक दूरी बनाकर गांव के विभिन्न मंदिरों का परिक्रमा के बाद बछराजा नदी पहुंची जहां से कलश में पवित्र जल भरकर पूजा स्थल पहुंची जहां पहले से मौजूद पंडित व आचार्यों के द्वारा मंत्रोचार के साथ सभी कलश को स्थापित कराया गया.इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमान की गूँज से माहौल भक्तिमय हो गया. ग्रामीणों ने बताया की राम उदगार मंडल को पुत्र नहीं हो रहा था जिसके बाद मन्नतें मांगने पर तीन पुत्री के बाद पुत्र रत्न का प्राप्ति हुआ.पिछले साल भी झंडा बनाया था लेकिन लाॅकडाउन के चलते पूजा का आयोजन नहीं किया गया था.वहीं राम उदगार मंडल ने कहा कि मेरे पिता बुलन मंडल ने पौत्र की प्राप्ति का मन्नतें मांगी थी.पिता का तीन वर्ष पहले देहांत हो गया. हमें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.इसलिए तीन दिवसीय महावीरी झंडा पूजा किया हूँ. कहा की सरकार का गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन दीनी पूजा के बाद विसर्जन कर दिया जाएगा.