मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी स्थित देवनारायण यादव कॉलेज के प्राचार्य प्रकोष्ठ में शासीनिकाय की बैठक विधायक समीर महासेठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सचिव गया प्रसाद, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. प्रेमकुमार प्रसाद, शिक्षाविद मधुसूदन प्रसाद यादव, प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद व शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. महेन्द्र यादव ने भाग लिया। सदस्यों ने सत्र् 2009 - 12 की अनुदान राशि के वितरण पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी। कॉलेज में वर्षों से विधिवत कार्यरत कर्मियों को इसका लाभ देने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। जीबी के सदस्यों ने सरकार द्वारा प्रदत सत्र् 2010- 13 की अनुदान राशि के लिए अपेक्षित कागजात भेजने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई। इसके अतिरिक्त अन्यान्य विषयों पर भी विचार किया गया। इसका लाभ विगत पैतीस वर्षों से फांकाकशी की जिन्दगी जीते आ रहे प्रो. अरुण कुमार, प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. लालबिहारी शरण, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. रामसेवक यादव, प्रो. देवचन्द्र यादव, विश्वदेव यादव, राजेश यादव समेत प्रायः सभी कर्मियों को मिलेगा। जीबी के इस निर्णय से कर्मियों में प्रसन्नता है।