मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि मंगलवार को साम संध्या गश्ती के दौरान सरकारी नंबर पर सूचना मिली कि नरकटिया गांव में पुल के निकट एक व्यक्ति हल्ला गुल्ला कर रहा है.सूचना मिलते ही एसआई किशोरी राम ने अपने पुलिस बल के साथ नरकटिया गांव में पुल के पास पहुंचे.उसके बाद देखा गया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में चूर होकर हंगामा कर रहा था. एसआई किशोरी राम ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के जवानों के सहयोग से शराबी धर दबोचा.पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरकटिया गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में बताया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी चाहे वो पियक्कड़ हो या तस्कर बख्शा नहीं जाएगा.