Header Ads Widget

अरवल कुर्था वासियों को कब मिलेगी नरक से निजात



रिपोर्ट- नितीश कुमार

जिला - पटना

अरवल:आखिर कब मिलेगी कुर्था मुख्य सड़क को नर्क से निजात यह सवाल विगत कई माह से कुर्था वासियों के जेहन में सवाल बनकर तैर रही है।
लेकिन अब तक इसका जवाब किसी भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास नहीं है। चुकी अब तक कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कई निजाम बदले लेकिन अब तक हालात नहीं बदले कुर्था की। जी हां हम बात कर रहे हैं कुर्था बाजार के मुख्य सड़क पर बहने वाले गंदे नालियों की। 
जहां कई माह से सड़क के बीचो-बीच गंदे नाले का पानी बहता है जिससे आम जनों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब जिले के कई आलाधिकारी से लेकर राज्य के कई पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों का आवागमन उक्त सड़क मार्ग से होती है लेकिन अब तक किसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके वजह से लोगों को उक्त सड़क मार्ग से पैदल आने जाने में भी काफी परेशानियां होती है। हद तो तब हो जाती है जब व स्कूली बच्चियां साइकिल से अपने विद्यालय की ओर जाते हैं और उक्त गंदे नाले के पानी में किसी तरह गिर जाते हैं तो उन्हें फिर स्कूल नहीं जाना होता है वह बैरंग वापस लौट जाती है। ऐसे कई समस्याएं आए दिन उक्त सड़क मार्ग पर देखने को मिलता है जो गंदी नाली के पानी के वजह से लोगों को काफी परेशानी में डाल देती है। हालांकि बात करें तो विगत 10 वर्षों तक सत्ताधारी दल के विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा का कुर्था विधानसभा क्षेत्र में कार्यकाल रहा लेकिन अब तक उन्होंने इस मामले पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई जिसका खामियाजा उन्हें इस बार के विधानसभा में भुगतना पड़ा और लोगों ने मतदान के माध्यम से उन्हें सिरे से खारिज कर दिया और महागठबंधन के प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा को जीत का सेहरा बांधा। आखिर अब देखना यह होगा कि वर्तमान विधायक बागी कुमार वर्मा इस मामले में कितना सफल होते हैं या फिर कुर्था वासी इस बार भी अवसरबादिता का शिकार होकर रह जाता है। फिलहाल देखना यही कुर्था वासियों को रह गया है।