मधुबनी से आशीष झा हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहर गांव में स्थित धरोहर नाथ महादेव मंदिर के दो दो पुजारी को एक साथ गला रेत के हत्या कर दी गई.यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12 से 1 बजे की बताई जा रही है.स्थानीय लोगों को द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि जिस रात को घटना हुआ है.उस दिन साम के समय में साधुओं के साथ नोक झोंक भी हुआ था.मारे गए साधुओं की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियपुर गांव निवासी हीरा चौधरी व भगवानपुर गांव निवासी आनंद मिश्र के रूप में किया गया है.
मंदिर में सो रहे दो साधु के अलावा भी एक और साधु नारायण मुखिया के द्वारा मिली जानकारी अनुसार नारायण मुखिया चापकल चलने की आवाज सुनाई दिया उसी दौरान हत्यारे को देखा गया.जिसकी पहचान भी कर लिया गया है.इस घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना,खिरहर थाना एवं बेनीपट्टी थाना मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.साथ ही पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया.इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सत्य प्रकाश अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि तीसरे साधु के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों साधुओं की हत्या गांव के ही दीपक चौधरी के द्वारा कर दिया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस कोदाली से गर्दन पर वार कर हत्या हुई है.वह हथियार कोदाल को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है.साथ ही पुलिस प्रशासन आरोपी दीपक चौधरी के गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी करना शुरू कर दिया है.कहा कि हत्यारा बहुत ही जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगी.