Header Ads Widget

एनएच 31 के किनारे बासा से 87 लीटर विदेशी शराब बरामद



नवगछिया : रगरा पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को थाना क्षेत्र के भवानीपुर एनएच 31 के किनारे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। शराब की बरामदगी भवानीपुर निवासी जद्दू यादव के बासा से की गई। इस कार्रवाई में 87 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भवानीपुर भोला बाबा मंदिर के समीप किसी बासा में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आलोक में रंगरा पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस टीम द्वारा भवानीपुर भोला बाबा मंदिर के समीप एनएच 31 के किनारे दो सौ मीटर दूर जद्दू यादव के बासा से शराब की बरामदगी की गई। शराब बरामदगी के संदर्भ में रंगरा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।