Header Ads Widget

नवगछिया में 49 लोग कोरोना संक्रमित..नवगछिया में फिर टूटा रिकॉर्ड, अनुमंडल में कोरोना संक्रमण के सामने आए 132 मामले


नवगछिया : नवगछिया में शनिवार को एक साथ 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस से उसे घर तक होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है। संक्रमित पाए गए मरीज पुलिस पदाधिकारी सहित नवगछिया शहर सहित नगरह, नवादा, भवानीपुर, हड़नाथचक, सिंघिया मकंदपुर, तेतरी, पकरा, श्रीपुर गांव के है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

नवगछिया में फिर टूटा रिकॉर्ड, अनुमंडल में कोरोना संक्रमण के सामने आए 132 मामले

नवगछिया अनुमंडल में कोरोना भयानक रूप अख्तियार करता जा रहा है. शनिवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल और अनुमंडल के विभिन्न सीएचसी और पीएचसी में किये गए कोरोना जांच में कोरोना संक्रमण के कुल 132 मामले सामने आए हैं. यह एक दिन सामने आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. चिंता इस बात की है कि अबतक नवगछिया में किसी भी अस्पताल में कोरोना रोगियों के इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां के रोगी भागलपुर मायागंज या फिर दूसरे शहरों के अस्पताल पर निर्भर हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के नवगछिया से 49, नारायणपुर से 34, खरीक से 15, गोपालपुर से 15, रंगरा से 10, बिहपुर से 08, इस्माइलपुर से 01 मामले सामने आए हैं.