Header Ads Widget

नवगछिया में 350 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका




नवगछिया :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में रविवार को कुल 350 लोगो का टीकाकरण किया गया। रविवार को टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के अलावा ढोलबज्जा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी, एचएससी नगरह, एचएससी श्रीपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि रविवार को कुल 350 लोगो को वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें 178 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जबकि 172 लोगो को प्रथम डोज दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएचसी क्षेत्र में सोमवार को पांच स्थानों पर टीकाकरण होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के अलावा साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी, एचएससी यमुनिया में टिकाकरण होगा।