Header Ads Widget

वार्षिक रिजल्ट पर सम्मनित किये गए छात्र छत्राएं



रंगरा - रंगरा के कुमादपुर स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट समारोह पूर्वक दिया गया. अव्वल आये छात्र छत्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया और पारितोषिक भी दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार जयसवाल, अनंत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.