प्रतिनिधि ढोलबज्जा: शनिवार की देर रात कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला टोला चौक स्थित कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक एण्ड दिव्यांशु डिजिटल सेंटर में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपए के विभिन्न उपकरणों की चोरी कर ली. दुकानदार सिंटू कुमार उर्फ रूपेश हर रोज की तरह रात में सेंटर बंद कर घर चले गए थे. सुबह जैसे हीं दुकान पर पहुंचे तो ताला तोड़ा हुआ था और दुकान के अंदर कई सामान बिखरे पड़े व गायब था. सिंटू ने बताया कि- चोरों ने दुकान में सीपीयू, डस्टाप, यूपीसी, प्रिंटर, आईटेल कंपनी के पांच नए मोबाइल, स्मार्ट फोन, जियो के छः मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, 40 एलइडी बल्ब, दस क्वाइल बिजली तार, बारह मोबाइल चार्जर, पांच एलइडी ट्यूब व नगद पांच हजार रुपए की चोरी कर ली है. उक्त चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार सिंटू ने कदवा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मामले की छानबीन की जा रही है.जो भी चोर होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने थाना चौक के अलावे कदवा के मिलन चौक व गोला टोला चौक पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग वरीय पदाधिकारियों से कर रहे हैं. ताकि अपराधियों की गतिविधियों का पता चल सके.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर