अररिया से ज्ञान मिश्र...
अररिया जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के अध्यक्षता में जिला मुख्यालय शहरों के विकास योजना /मास्टर प्लान तैयार करने हेतु आयोजना क्षेत्र के सीमांकन को लेकर के समाहरणालय सभागार में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक गण, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय कुमार मिश्रा ,मुख्य पार्षद रितेश राय एडीएम , डीडीसी ,डीसीएलआर , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया एवं जनप्रतिनिधि गणों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।