Header Ads Widget

बीडीओ ने पंचायत के कई मतदान केंद्र का किया जांच



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट। बीडीओ मंजू कुमारी कणकण ने पंचायत चुनाव को लेकर अरघावा एवं सेलिबेली पंचायत के कई मतदान केंद्र का जांच किया.कुछ ग्रामीणों के द्वारा बीडीओ के पास आवेदन दिया गया था.बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने के लिए पहुंची.बीडीओ मंजू कुमारी कणकण ने आवेदन की जांच करने पहुंचे.मिली जानकारी के अनुसार अरघावा एवं सेलीबेली पंचायत के कई लोगो ने आवेदन दिया था.ग्राम पंचायत राज अरघावा के मतदान केंद्र संख्या 111 एवं 112 के संबंध में जांच करने के लिए अधिकारी को आवेदन दिया गया था.आवेदन में बताया गया है कि मतदान केंद्र संख्या 111 वार्ड नंबर तेरह खपरपुरा को चलंत मतदान केंद्र बनाया जाता था.अब वार्ड नंबर तेरह में अनुसूचित सामुदायिक भवन का निर्माण हो चुका है.इसलिए अनुसूचित सामुदायिक भवन खपरपुरा में करने की मांग किया गया.बीडीओ ने इस स्थल पर पहुंचा कर जांच किया.जांच के दौरान देखा गया कि उक्त सामुदायिक भवन पर सुविधा का अभाव है.इधर ग्रामीणों ने मतदान केंद्र संख्या 112 को सामुदायिक भवन सरकारी भवन में करने की मांग किया था.इन दोनों मतदान केंद्रों पर बीडीओ ने पहुंच कर कई गतिविधियों का जायजा लिया.इधर दूसरे सेलीबेली पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने कई मतदान केंद्र के संबंध में आवेदन बीडीओ को दिया था.बीडीओ ने गुरुवार को कई पंचायतों में आवेदन की जांच करने पहुंचे.इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि आवेदन कुछ ग्रामीणों ने दिया था.जिसके आधार पर जांच की गई है.आगे जांच प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा.