Header Ads Widget

लदनियां में दिव्यांगों को मिला यूडीआईडी प्रमाण- पत्र



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में प्रशासनिक प्रभारी चिकित्सक डॉ. अमित कुमार पासवान की देखरेख में दिव्यांगों को यूडीआईडी प्रमाण पत्र दिया गया। इसमें लाभुकों की भीड़ देखी गई।  लगभग दो सौ दिव्यांगों का प्रमाणीकरण तथा लगभग 460 दिव्यांगों का यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन किया गया। खबर लिखे जाने तक इनमें से कुल 150 दिव्यांगों का इनरोलमेंट आईडी जेनरेट किया गया। 


शिविर में पहुंचे सामाज कल्याण विभाग के चिकित्सक शिवशंकर कुमार ने बताया कि प्रखंडों में बुनियादी केंद्रों के द्वारा संचालित बुनियाद संजीवनी सेवा के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाणीकरण व यूडीआईडी बनाने के लिए शिविर लगाने का आदेश दिया गया था। इसी कड़ी में यहां भी शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के स्तर से निर्गत एक अप्रैल 2021 से कोई नया, डुप्लीकेट दिव्यांगता प्रमाणपत्र ऑफलाईन निर्गत नहीं किया जाएगा। एक अप्रैल तक पुराने दिव्यांगता प्रमाणपत्रों का भी ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। केवल ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण -पत्र ही मान्य होगा। शिविर में डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. कौशलेंद्र कुमार, विपिन कुमार, बीसीएम नागेंद्र यादव, रामकृपाल यादव, अरुण यादव, जिले से पहुंचे डॉ. उदयकांत, रमेश पाठक व कृष्णनारायण समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।