शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
समाहरणालय के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मैट्रिक परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों के निर्देश दिए है।जिले के कुल 14 केंद्रों पर 12 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 दोनों पालियों में होगी। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को शांतिपूर्ण ,स्वच्छ एवं निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पांच स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गस्ती उड़नदस्ता दल उत्तर प्रश्न पुस्तिका संग्रहण दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी ,सुपर जोनल दंडाधिकारी आदि प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी केंद्र अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर इन सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिलाएं। महिला परीक्षार्थियों को कपड़े का अस्थाई घेरा तैयार कर केवल महिला दंडाधिकारी है एवम महिला बल से ही उसकी तलाशी करेगी।प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अतिरिक्त कोई भी कागजात के लेकर केंद्र पर नहीं ले जाएंगे।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है।जिला में 07 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए एवं शेष 07 छात्रों के लिए है। छात्राओं का परीक्षा केंद्र संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, संस्कार पब्लिक स्कूल रामाधीन कॉलेज शेखपुरा, इस्लामिया उच्च विद्यालय, मुरलीधर उच्च विद्यालय ,जवाहर नवोदय विद्यालय एवं छात्रों के लिए हाई स्कूल बरबीघा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, आदर्श विद्यालय ,डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, एस डी कान्वेंट स्कूल, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय एवं अभ्यास विद्यालय शेखपुरा को बनाया गया है ।