शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, में सड़क सुरक्षा मासिक समापन समाहरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन किया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर उपस्थित हुए इन्होंने , विद्यालय के बर्ग छह से दशम के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बच्चों को चित्रकला ,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान आने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि को संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के निदेशक विनोद कुमार द्वारा बूके एबं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए सड़क सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कई नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की ।