Header Ads Widget

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी...चुनाव 15 फरवरी को



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र के मढ़ीया पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है.प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी कणकण ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर हर गतिविधि का जायजा लिया.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बासोपट्टी प्रखंड के मात्र एक पंचायत में पैक्स चुनाव है.जिसको लेकर विभिन्न तैयारियां पूरी कर ली गई है.चुनाव को लेकर अधिकारी एवं कर्मी काफी चौकस है.बीडीओ मंजू कुमारी कणकण ने मतदान केंद्र पर कई सुविधाएं की जायजा लिया.मौके पर पंचायत सेवक सहित अन्य मौजूद थें.मिली जानकारी के अनुसार बासोपट्टी प्रखंड के मढ़ीया पंचायत में अध्यक्ष के पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है एवं सामान्य सदस्य के लिए सात उम्मीदवार है.आगामी 15 फरवरी को निर्धारित समय पर मतदान शुरू होगी.मतदान केंद्र की संख्या तीन है.मढ़ीया पंचायत के पैक्स भवन पर तीन केंद्र संख्या है.करीब 913 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे.बीडीओ मंजू कुमारी कणकण ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है.इधर सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास नजर है.