Header Ads Widget

जांच शिविर में चयनित 15 बच्चों के बीच श्रवण यंत्र का किया गया वितरण



नवगछिया : नवगछिया प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय श्रवण यंत्र वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया. श्रवण यंत्र वितरण कैंप में 19 जनवरी को प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया में आयोजित जांच शिविर में का आयोजन किया गया था. उक्त शिविर में 15 बच्चों का चयन श्रवण यंत्र वितरण हेतु किया गया था. बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा प्रभाग के द्वारा बीआरसी नवगछिया में सभी चयनित बच्चों को बुलाकर श्रवण यंत्र निःशुल्क दिया गया. 


श्रवण यंत्र का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया के मार्गदर्शन में प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा के हृषिकेश कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट अजीत कुमार मिश्रा एवं रवीश कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित सभी अभिभावकों को श्रवण यंत्र के उपयोग एवं रख रखाव की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई. श्रवण यंत्र पाकर बच्चों में काफी खुशी दिख रहे थे.