Header Ads Widget

महागठबंधन के घटक दलों ने निकाला ट्रेक्टर रैली



नवगछिया - किसान संगठनों के द्वारा आहूत देश व्यापी ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए मंगलवार को नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल चौक से दुर्गा स्थान होते हुए 14 नम्बर रोड से मकनपुर चौक के रास्ते अनुमंडल कार्यालय परिसर तक सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के घटक दलों ने निकला ट्रैक्टर रैली निकाली गयी. ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, राज्य कमेटी सदस्य पंकज सिंह, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य निरंजन भारती , राजद गोपालपुर विधान सभा प्रत्यासी शैलेश कुमार, नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,संजय मंडल, अशोक यादव, अशोक यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष हिमांशू कुमार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी संयुक्त रूप से ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे थे. अनुमंडल परिसर मैदान में सभा को आयोजित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तीनों काले काूनन खेती व किसानी को चौपट कर किसानों को कारपोरेटों-पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए है. इसके जरिए न केवल किसान गुलाम होंगे, बल्कि पूरा मुल्क गुलाम होगा. मोदी सरकार की मंशा देश पर कम्पनी-राज थोपने की है. लंबे समय से किसानों की मांग थी कि सरकार खेती के लागत का डेढ़ गुना फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल के सरकारी खरीद की गारंटी हो, लेकिन सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाने के बजाय कॉरपोरेट-घरानों के हित में तीन कानून बना दिया. वक्ताओं ने कहा कि इसके खिलाफ देश भर में किसान आंदोलन में उतरे हुए हैं । पंजाब हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के समीवर्ती राज्य के किसान करो मरो की स्थिति में हैं किसानों के जत्थे पर भारी दमन पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में चलाए गए, बाबजूद किसानों के जत्थे को दमन के बल पर मोदी सरकार नहीं रोक पाई कारवां निरन्तर बढ़ता जा रहा है और अब किसानों के समर्थन में पूरा देश खड़ा है. देश भर लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. किसान आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. सभा को भाकपा-माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, राज्य कमेटी सदस्य पंकज सिंह, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह,इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, राष्ट्रीय जनता दल के गोपालपुर विधान सभा प्रत्यासी शैलेश कुमार, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, संजय मंडल , आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशू कुमार, जिला प्रवक्ता विश्वास झा राजद के नगर पंचायत अध्यक्ष तनवीर अहमद, भाकपा माले के रवी मिश्र, ईश्वर मंडल, गुरदेव सिंह, राधे श्याम रजक, विष्णु कुमार,राम रामचरण मंडल, राजद के धर्मेन्द्र कुमार, रणवीर कुमार, खगेश यादव,पप्पू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.