Header Ads Widget

नवगछिया में अजीमो शान से फहरा तिरंगा




नवगछिया प्रतिनिधि - नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस की महत्ता का वर्णन किया और नवगछिया के हो रहे उत्तरोत्तर विकास की भी चर्चा की. नवगछिया पुलिस मुख्यालय और पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवगछिया की जनता से बेहतर पुलिसिंग का वादा करते हैं. उन्होंने नवगछिया के समस्याओं की चर्चा करते हुए इसके निदान से जुड़ी संभावनाओं पर भी चर्चा की है. नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया. पुलिस और प्रशासनिक स्तर से मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, आजाद हिंद मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, राजद के नेता विश्वास झा भी मौजूद थे. नवगछिया थाने में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, इंस्पेक्टर कार्यालय में भारत भूषण, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ वरुण कुमार, नवगछिया नगर पंचायत में मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने झंडोत्तोलन किया है. नगर पंचायत में झंडोत्तोलन के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव मौजूद थे. नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में निदेशक रामकुमार साहू ने झंडोत्तोलन किया तो मौके पर प्राचार्य जरीन बहाव, सचिव कृष्ण कुमार साहू भी मौजूद थे. बाल भारती विद्यालय में भी प्राचार्य नवनीत शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर प्रशासक डीपी सिंह, प्रबंध समिति के समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, शिवकुमार पंसारी मौजूद थे. तेजस्वी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सीपीएन चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में प्राचार्य दीपक झा ने झंडोत्तोलन किया तो मौके पर पंकज झा मौजूद थे. ज्ञान वाटिका में प्राचार्य राजेश कुमार झा ने झंडा फहराया. क्रेडल पारा मेडिलक कॉलेज में अमित कुमार, अभविप के अनुज कुमार, मजदूर संघ मक्खातकिया चौक पर राजेंद्र यादव, जाह्नवी चौक पर गुलशन कुमार, जगतपुर पंचायत में मुखिया सोनी देवी ने झंडोत्तोलन किया है. भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने झंडोत्तोलन किया तो इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, भाजपा के प्रवक्ता सत्य प्रकाश झा, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव मौजूद थे. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सचिव राजीव गुप्ता ने नंद लाल चौक पर झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अशोक केडिया भी मौजूद थे. महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य श्री बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा के तत्वावधान में मारवाड़ी विवाह भवन में शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल और नवगछिया शाखा अध्यक्ष विकास चिरानिया ने झंडोत्तोलन किया है.

उधर रंगरा चौक प्रखंड में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. रंगरा थाने में थानाध्यक्ष माहताब खां, प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख मोती यादव, अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया है. मंदरौनी स्थित अर्जुन बीएड कॉलेज में निदेशक राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन किया है. इस अवसर पर उन्होंने छात्र छत्राओं को गणतंत्र दिवस से संदर्भित कई तरह की जानकारी भी दी है. मंदरौनी पंचायत भवन में मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने झंडोत्तोलन किया है.