Header Ads Widget

अक्षय तृतीया को मनाया जाएगा परशुराम जयंती


नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष पंडित ललित झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ब्राह्मण सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने एवं वेद, शास्त्र आदि का निरंतर अभ्यास सहित कई बातों पर चर्चा हुई. वहीं अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की जयंती संघ द्वारा धूमधाम से मनाए जाने की बात तय हुई. मौके पर प्रशांत झा, सुरेंद्र कुमार मिश्र, नंदलाल तिवारी, मोहन लाल शर्मा, हिमांशु रंजन झा, पंडित सुभाष पांडे, भोला लाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, प्रसन्न आचार्य, पवन कुमार आचार्य, शैलेश कुमार झा एवं कौशल किशोर ठाकुर उपस्थित हुए.