नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय, नवगछिया में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया. उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सबों ने उनके पदचिन्हों पर चलने की कसमें खाई. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया. गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके शैलेश कुमार, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए स्व ठाकुर के विचारों को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में अधिवक्ता जयप्रकाश यादव, अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष मो० मोहिउद्दीन, मो० गफ्फार, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, विभूति भूषण, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, मजदूर सेल जिलाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, अहमद हुसैन मतवाला, प्रिंस कुमार, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, इस्माईलपुर अध्यक्ष लड्डू दास, नारायणपुर अध्यक्ष केदार शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.