Header Ads Widget

फारबिसगंज के अमित बोथरा ने लिया सन्यास



अररिया/फारबिसगंज ज्ञान मिश्रा

युवा पीढ़ी जहां धर्म और अध्यात्म से दूर हो रहा है, वहीं फारबिसगंज के 25 साल का जैन युवक सांसारिक मोहमाया का त्याग कर जैन भगवती की दीक्षा प्राप्त कर संयम के मार्ग पर निकल पड़ा। यह युवक है पिता प्रदीप बोथरा और माता सूरज देवी का 25 साल का पुत्र ऋषभ बोथरा।