Header Ads Widget

एसपी ने किया कई थानों का औचक निरीक्षण,थानेदारों को दिया आवश्यक निर्देश


शेखपुरा, सुनील कुमार की रिपोर्ट...

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कई थानों का औचक निरीक्षण किया। वे रविवार को नगर थाना, निरीक्षक कार्यालय के साथ साथ महिला थाना और अनुसूचित जाति जन जाति थाना का निरीक्षण किया।

 उन्होंने इस मौके पर कहा कि वे सक्रिय रहंगे तो अन्य पुलिस कर्मी भी सक्रिय हो जायेंगे। थाना द्वारा गस्ती में तेज़ी लाकर चोरी के बारदात में कमी लाने की बात कही। इन थाना के अलावे जिले के अन्य थाना का निरीक्षण भी करने की जानकारी दी। निरीक्षण के माध्यम से एसपी सभी पुलिस पदाधिकारी को सोये से जगाने का काम पर रहे है। 
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी को कई निर्देश दिए गए। अपराध नियंत्रण से लेकर अनुसन्धान कार्य में तेज़ी लाने को लेकर टिप्पस दिए गए। उन्होंने थाना में रखे विभिन्न संचिकाओ का भी अवलोकन किया। कागजातों के रखरखाव और पंजी के संधारण के बारे में भी निर्देश दिया। 

एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण से लेकर सडक जाम, ट्राफिक व्यवस्था, अवैध पहाड़ खनन आदि रोकने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में जाम से छुटकारा को लेकर ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना की जानकारी दी। पहाड़ो में अवैध खनन को लेकर खनन विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करने की जानकारी दी। 

जिले के विभिन्न क्षेत्रो में चोरी की घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए थानाध्यक्ष को इसपर लगाम लगाने का आदेश दिया। एसपी ने थानाध्यक्षो को लोगो के साथ दोस्ताना सम्बन्ध बनाकर उनके शिकायतों और समस्या को दूर करने की सलाह दी।