Header Ads Widget

राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में महिला घायल



रंगरा - रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भवानीपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत श्रीपुर निवासी रूपेश चौधरी की पत्नी पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जबकि रूपेश कुमार आंशिक रूप से चोटिल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया है. रूपेश ने बताया कि मायागंज से घर जाने के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वे दुर्घटना का शिकार हो गए. चिकित्सकों ने बताया है कि घायल पूनम की स्थिति खतरे से बाहर है.