Header Ads Widget

घने कोहरे के कारण एनएच 30 पर आलू लदे पिकअप व डंफर में आमने सामने की टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल


प्रतिनिधि गोपालपुर - घना कोहरा होने के कारण मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक पर शांति ढाबा के निकट पिकअप भाव व डंफर के आमने -सामने की टक्कर होने के कारण पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची और पिकअप में फँसे चालक को बेहोशी की अवस्था में स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से बाहर निकाल कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालपुर थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप आलू लोडकर कर कटिहार से बिहपुर जा रही थी और डंफर नवगछिया की ओर से पूर्णिया जा रही थी कि घने कोहरे के कारण दोनों में आमने सामने टक्कर हो गया. घायल चालक के परिजनों को पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है. परन्तु चालक के बेहोश होने के कारण चालक के नाम व पता की जानकारी नहीं मिल पाई है.