Header Ads Widget

गांवों को मिल रही सभी बुनियादी सुविधाएं



लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है। सड़क समेत सभी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र को लोगों को दी गई है। 

विकास सरकार की प्राथमिकता है। उक्त बातें बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीणा कुमारी ने लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां के एनएच मलिया टोल से सीमा तक, गाढ़ा स्थित साहजी टोल, कुम्भकार टोल, पासवान टोले की सड़क, ठाढ़ी से धनजैया दक्षिण टोल तक की सड़क व एकहरी निवासी सज्जन कामत के घर से भलुआही तक की बनने वाली सड़क, महुलिया की सड़क का शिलान्यास करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। 


विधायक ने आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र कुमार बिन्दु, विन्देश्वर भंडारी, संजू देवी, वीरेन्द्र पासवान, प्रदीप राय, कारी राम, करन शर्मा, अभियंता सहदेव चौधरी समेत सैकडों लोग मौजूद थे।