Header Ads Widget

सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित



शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट

जिले के सभी मतदान केंद्र पर रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ल्लोगो के नाम मतदाता सूचि में जोड़ा गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया गया। इसे लेकर जिला प्रशासन ने जिले के शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ की तैनाती कर रखी थी। इस अभियान को लेकर सभी केन्द्रों पर बीएलओ समय पर पहुंच गए। यहाँ लोगो के नाम जोड़ने के साथ साथ नाम हटाने और मतदाता सूचि में त्रुटी हटाने के लिए आवेदन लेने का काम चलता रहा। हालाकि जिले में इस कार्य के प्रचार - प्रसार की कमी के कारण बहुत ही कम संख्या में लोग आयोजित विशेष शिविर में पहुंच पाए। लोगो की उदासीनता के बीच भी बीएलओ मतदान केंद्र पर डटे रहे। यहाँ पहली जनवरी 2021 को 18 बर्ष पूरा करने वालो के नाम जोड़ने की प्रथमिकता के आधार पर आवेदन लिया जाना है। इसके साथ ही मृत या अपने पहले के निवास स्थान पर सामान्य रूप से निवास नहीं करने वाले का नाम हटाने और मतदाता सूचि में नाम-पता आदि की त्रुटि हटाने के लिए भी आवेदन लिया गया। इस कार्य की निगरानी के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के साथ साथ बीडीओ आदि शिविर का निरीक्षण करने में लगाए रहे। चुनाव आयोग ने मतदाता सूचि के संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पिछले दिसम्बर के 27 तारीख को भी इसी प्रकार का कैम्प लगाया था। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के तहत फरवरी माह में अद्तन मतदाता सूचि प्रकाशित किया जाना है।