मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के पद्मा गांव से गुजरने वाली एनएच 104 सड़क की अतिक्रमित जमीन को सीओ नीशीथ नंदन ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी से खाली करवाया। पद्मा गांव स्थित चौक पर वर्षों से लगभग एक सौ दुकानें चल रही थीं। बावजूद नोटिस के दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाये जाने के कारण सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण में बाधा आ रही थी। निर्माण कंपनी को कार्य करने में दिक्कतें आ रही थीं। अतिक्रमण मुक्ति के बाद सड़क निर्माण में तेजी आएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पहल तथा अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर सीओ श्री नंदन ने कार्रवाई की।
दुकानदारों को इसकी सूचना दी गई थी। विदित हो कि बीस वर्ष पूर्व राजमार्ग दर्जा प्राप्त इस सड़क के निर्माण कार्यों का पूरा नहीं किया जा सका है।
इस सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण का कार्य बीएससीपीएल द्वारा किया जा रहा है। पद्मा चौक पर दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के सामने एनएच 104 की जमीन अतिक्रमित कर ली गई थी। अंचल प्रशासन द्वारा पूर्व में कई बार अतिक्रमण खाली कराने की लिखित सूचना दी गई, लेकिन दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सीओ ने बताया कि पूर्व में ही बीएससीपीएल एनएच निर्माण कंपनी के द्वारा इस मुख्य सड़क को खाली करवाने की दिशा में डीएम को लिखा गया था। इस आलोक में एसडीओ व एसडीपीओ के संयुक्त आदेशानुसार लदनियां पुलिस के साथ मिलकर पद्मा चौक से अतिक्रमण हटाया गया। सीओ ने कहा कि खाली करायी गयी अतिक्रमित जमीन में लगभग एक सौ दुकानों के साथ आवासीय भवन भी शामिल हैं। निजी कुछ ऐसी जमीन को भी खाली कराया गया, जिसका मुआवजा विभाग द्वारा दिया जा चुका है। मौके पर सम्बंधित हल्के के कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।