मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट।
प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में रहिका मंडल के जन समस्या के निवारण हेतु जनता दरबार का आगमी 21 जनवरी वृस्पति बार को आयोजन किया जाए जनता दरबार के सम्बंध भाजपा रहिका मण्डल अध्यक्ष प्रभांसु झा ने बताया कि जनता दरबार की वैठक की अध्यक्षता स्वयं विस्फी विधानसभा के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल करेगें साथ मण्डल कार्यसमिति के सभी सदस्यों व पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।
उक्त तिथि को प्रखण्ड क्षेत्र से आये लोगों की जन समस्याओं का समाधान के लिए जनता दरबार लगाया जाएगा ।
स्थानीय लोगों सहित प्रखण्ड क्षेत्र के लोगो ने बिद्यायक के इस प्रकार की कार्य शैली प्रसंसा की और लोगों कहा कि बिस्फी बिद्यायक हरि भूषण ठाकुर बचौल से अन्य बिद्यायक को भी सीख लेनी चाहिए। लोगों ने मांग किया कि प्रत्येक एम एल ए को सरकार की तरफ से प्रखण्ड प्रांगण में बिस्फी बिद्यायक के स्वरूप में काम करना चाहिए। जिससे जनता की समस्याओं का निदान ससमय हो और अफसरशाही खत्म हो संके।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.