अररिया। आजआज दिनांक 19 जनवरी 2021 को अररिया स्थित ओमनगर में भारत माँ के वीर सपूत * महाराणा प्रताप जी * के पुण्यतिथि के सुअवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम मनाया गया ।
इस अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहे कि - भारत माँ के अमर वीर सपूत ,प्रत्येक देशवासियों के प्रेरणाश्रोत वीर योद्धा * महाराणा प्रताप * जिन्होंने इस देश को जब विदेशी आक्रांताओं ने ,जिनका सोच सिर्फ विस्तारवादी ना होकर बल्कि भारत के गौरवशाली सनातन धर्म ,संस्कृति, परम्पराओं को जड़ मूल से नष्ट कर देना मात्र नहीं रहकर बल्कि यहाँ के मूल शान्ति प्रिय आम लोगो का व्यापक पैमाने पर नरसंहार , नारी की अस्मत लूटना ,अबोध बच्चों का नरसंहार, नारी का अपहरण जैसे घृणित कर्मों से सम्पूर्ण देश में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो रहा था ।
तब देश की स्वाभिमान को बचाने , सनातन धर्म , संस्कृति एवं परम्पराओं की रक्षा करने के लिए * वीर सपूत राणा प्रताप * ने अपने सिमित सेना और संसाधनों से ही मुगल बादशाह अकबर की विशाल सेना से अपने अदम्य साहस के बल पर एक लम्बी लड़ाई लड़कर , जीवन की अंतिम साँसों तक संघर्ष करते हुए हम देशवासियों को स्वाभिमान पूर्वक जीने के साथ साथ देश को सुरक्षित रखने का मूलमंत्र प्रदान कर इस देश के गौरवशाली सनातन धर्म ,संस्कृति एवं परम्पराओं को बचाये हुए रखने के लिए मर मिटने की प्रेरणा प्रदान किये ।
इसलिए महाराणा प्रताप का इतिहास भारत के इतिहास में सदैव अमर रहेगा ।आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर हम देशवासी उन्हें शत शत नमन करते है । इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शिवशंकर दास, रणवीर झा ,शेखर कुमार शशि ,मयंक शेखर ,राजा शर्मा ,राजेश पासवान, मोहम्मद पासा , करण शर्मा ,प्रियांक शेखर ,उदय प्रताप सिंह, अमित सिंह इत्यादि उपस्थित लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया ।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.