लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
जदयू विधायक मीना कुमारी ने दुर्गा पूजा के क्रम में बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परिगणित बाबूवरही, खजौली व लदनियां प्रखंड के सभी 52 मंदिरों में श्रद्धापूर्वक माथा टेका। मन्नतें मांगी। विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह ने बताया कि माथा टेकने की शुरुआत खजौली प्रखंड से की गई। बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के सभी 52 दुर्गा मंदिरों में माथा टेका गया। इन मंदिरों में बाबूवरही के 23 व खजौली प्रखंड के आठ व लदनियां के 21 मंदिर शामिल हैं। इस क्रम में विधायक ने मरणोपरांत सतघारा में नारायण मिश्र, गोदाम टोल में रामनारायण चौधरी, खिरखिरिया टोल में अमृत कामत, बगौल में महेन्द्र कामत के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।
मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, रमन चौधरी, कारी ठाकुर, हरिओम सिंह, दुखी पासवान, उपेन्द्र पासवान,रामवृक्ष सिंहआदि थे। विधायक ने पूजा कमेटियों से मिलकर बातचीत की। शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.