Header Ads Widget

विधायक ने बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के सभी 52 दुर्गा मंदिरों में माथा टेका





लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

     जदयू विधायक मीना कुमारी ने दुर्गा पूजा के क्रम में बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परिगणित बाबूवरही, खजौली व लदनियां प्रखंड के सभी 52 मंदिरों में श्रद्धापूर्वक माथा टेका। मन्नतें मांगी। विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह ने बताया कि माथा टेकने की शुरुआत खजौली प्रखंड से की गई। बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के सभी 52 दुर्गा मंदिरों में माथा टेका गया। इन मंदिरों में बाबूवरही के 23 व खजौली प्रखंड के आठ व लदनियां के 21 मंदिर शामिल हैं। इस क्रम में विधायक ने मरणोपरांत सतघारा में नारायण मिश्र, गोदाम टोल में रामनारायण चौधरी, खिरखिरिया टोल में अमृत कामत, बगौल में महेन्द्र कामत के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।

   मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, रमन चौधरी, कारी ठाकुर, हरिओम सिंह, दुखी पासवान, उपेन्द्र पासवान,रामवृक्ष सिंहआदि थे। विधायक ने पूजा कमेटियों से मिलकर बातचीत की। शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ