Header Ads Widget

भारत बन्द आंदोलन में राजद विधायक विजय सम्राट सड़क पर उतरे

शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

किसानों के खिलाफ लाये गए अध्यादेश के विरुद्ध किसानों के समर्थन में मंगलवार को आहूत भारत बन्द को सफल बनाने महागठबंधन के नेता एवम कार्यकर्ता के साथ शेखपुरा बाजार को बंद कराते नजर आए। जबकि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जमा होकर सड़क को जाम कर दिया। राजद विधायक विजय सम्राट , राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव , कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुंदर सहनी , पूर्व जिला अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद , श्रवण सिंह , सीपी आईं के जिला मंत्री प्रभात पांडेय , आनंदी सिंह , माले के जिला मंत्री विजय कुमार विजय , कमलेश प्रसाद , धनमंती देवी सहित भारी संख्या में लोग शहर के बाईपास त्रिमुहानी के समीप शेखपुरा - बरबीघा - लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात ठप्प रहा।