मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.बताते चलें कि डामु पंचायत के सरपंच चंद्रभूषण झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.दिए गए आवेदन के अनुसार बतादें कि बुधवार के दिन सरपंच गेहूं की बोआई कर अपने घर पर पहुंचे.
उसके कुछ ही देर बाद भागीरथपट्टी में ग्राम कहचरी पर पहुंच कर एक व्यक्ति शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे थे.जिसको देख सरपंच चंद्रभूषण झा ने उसे समझाने का प्रयास किया.लेकिन शराबी ने एक नहीं सुना और सरपंच के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे.उसके बाद उन्होंने फोन कर बासोपट्टी थाना पुलिस को बताया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पियक्कड़ को कब्जे में लिया.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान भागीरथपट्टी निवासी बेचन साफी के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.