Header Ads Widget

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ बैठक


अररिया से ज्ञान मिश्रा :

जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष आत्मन हॉल में कोविड-19 के संभावित टीकाकरण एवं टीका के रखरखाव हेतु गोल्ड चेन की सुदृढ़ एवं समुचित व्यवस्था करने तथा कोविड-19 वैक्सीन दिलवाने में सहयोग हेतु सरकारी एवं निजी लोगों की सूची तैयार करने पर गहन विचार विमर्श किया गया।


जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के आने वाले वैक्सीन की पूर्व तैयारी बेहतर ढंग से करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ,सभी पीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।