डीएम के आदेश पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने सीएचसी निरीक्षण क्रम में डयूटी पर तैनात एक भी एएनएम को विभागीय यूनिफॉर्म में नहीं रहने, सफाई में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई।
डीएम को भेजे गये निरीक्षण प्रतिवेदन में बीडीओ ने लिखा है कि नियमित चिकित्सकों की संख्या चार है। जबकि एक चिकित्सक एवं दो आयुष चिकित्सक पदस्थापित है। मानदेय पर नियोजित कर्मियों की संख्या 20 है। ए ग्रेड नर्सों की संख्या छह है, जबकि एएनएम की संख्या 25 है। सहायकों की संख्या तीन है।बीएचडब्ल्यू की संख्या छह है।
वैक्सनेटरों की संख्या एक है। वहीं फोर्थ ग्रेड कर्मियों की संख्या दो है। प्रखंड में एडिशनल पीएचसी की संख्या तीन है।उन्होंने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि अस्पताल में पंजी के अनुसार एपीएचसी बौरहा तेनुआही में तीन, मिर्जापुर में कुल नौ एवं पिपराही एपीएचसी में पांच कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
रोस्टर के मुताबिक दो बजे से आठ बजे रात तक डॉ. गजेन्द्र पांडेय एवं डॉ. अनूप कुमार डयूटी पर थे। अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी भी डयूटी में मौजूद थे।