मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में वार्डों द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय से सम्बंधित योजनाओं की व्यय हुई राशि का अंकेक्षण कार्य 12 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक किया जाना था। अंकेक्षक दो दिन के बाद नहीं आये। अंकेक्षक के विरोध में वार्ड सदस्यों ने बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को आवेदन दिया है, जिसमें अंकेक्षण शुक्ल के नाम पर अंकेक्षक द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने इसकी गंभीरता के मद्देनजर डीपीआरओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
बीडीओ को शिकायती आवेदन देने वाले वार्ड सदस्यों में कुमरखत पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य नन्द कुमार कामत, वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य चन्दर राम, महथा पंचायत की वार्ड संख्या 9 की वार्ड सदस्या अरहुलिया देवी, पथराही पंचायत की वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य राम प्रकाश मंडल शामिल हैं। इनकी लिखित शिकायत पर बीडीओ ने डीपीआरओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जिन वार्डों का अंकेक्षण कार्य पूरा किया गया, वहां जीएसटी विल एवं वाउचर अप्राप्त था, बावजूद इसके अंकेक्षक ने उक्त वार्डों के अंकेक्षण कार्य को पूर्ण दिखाया है।
इधर अंकेक्षक राहुल कुमार ने आरोप को मनगढंत बताते हुए कहा कि वार्डों द्वारा व्यय की गई राशि के कागजात गाइडलाइन के अनुसार सिस्टम में नहीं रहने से अंकेक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। इसकी जानकारी डीपीआरओ को दी गई है। उन्होंने जिला मुख्यालय में अंकेक्षण कराने का आदेश दिया है।