ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट
सिकटी प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत के पोखरिया हाट मे हर वर्ष की भाती ईस वर्ष भी रात्रि सार्ट बाउंड्री टूर्नामेंट का हुआ आयोजन , जिसमे डेढ़ुआ पंचायत के भूतपूर्व मुखिया पवनलाल मंडल और वर्तमान मुखिया बैद्यनाथ मंडल ने फीता काटकर टूर्णामेंट का उद्घाटन किया ,
मौके पे डेढ़ुआ पंचायत के पैक्स चेयरमैन नारायण मंडल, सचिव सुरेश मंडल, शंकर मंडल, राजेंद्र शर्मा, शिवशंकर मंडल ,कृत्यानंद मंडल ,राजीव, नरेश साह,दिलीप मंडल, बिरेन्द्र मंडल आदि मौजूद रहे।