ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:
फारबिसगंज-जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में बीए पार्ट टू में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर जाप छात्र प्रदेश महासचिव असद जिया के नेतृत्व में प्रधानाचार्य डॉक्टर पीके मल्लिक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
इस जाप छात्र नेता रमण झा ने कहा कि पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पार्ट टू का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी भी बहुत से छात्र छात्राओं का पार्ट टू में परीक्षा फार्म नही भरा गया है,जिससे छात्र छात्राएं परेशान है। वही फारबिसगंज कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर पी.के मल्लिक ने कहा कि हम पूर्णिया यूनिवर्सिटी बात करते है, और ज्ञापन को मेल करते है, उम्मीद है,की कम से कम एक दिन का समय मिलेगा, जिससे छात्रों की समस्याओं का समाधान हो पाएगा।
मोके पर जाप छात्र के अभिषेक देव, तालिब शेख, बिपिन कुमार, राजा कुमार,
सरफराज आलम, रोशन,संजित, सुजीत झा आदि।