न्यूज़ डेस्क। आज पटना के कारगिल चौक पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों का दल सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति मिलने के बाद अपनी खुशी प्रकट करते हुए एवम् राष्ट्रीय गान गाते हुए सरकार को धन्यवाद दे दिया।
यह चिकित्सकों का दल कदम कुआं बुद्ध मूर्ति से कारगिल चौक पहुंचा था पत्रकार द्वारा पूछने पर चिकित्सकों ने कहा आयुर्वेद में 100 साल से सर्जरी की पढ़ाई हो रही है अन्य राज्यों में तो आयुर्वेदिक डॉक्टर सफलतापूर्वक सर्जरी भी कर रहे हैं इस विद्या में सभी विषयों यथा शल्य चिकित्सा और आंख नाक कान गला एवं मुख रोग विशेषक समेत तमाम विधाओं में एम डी और एम एस की उपाधि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) इसका घोर विरोध भी कर रही है। एसोसिएशन का कहना है आयुर्वेदिक सर्जरी की अनुमति देना मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इन्हें सर्जरी का परीक्षण नहीं दिया जाता है और ना ही अस्पतालों में इसके अनुरूप कोई भी संरचना है।