Header Ads Widget

प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की परीक्षा पांच केंद्रों पर कदाचार मुक्त सम्पन्न

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद की रिक्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को एक पाली में 10:00 से 12:00 मध्यान्ह तक संचालित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न की गई। 

इसके लिए जिले में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमे-रामाधीन महाविद्यालय में 550, इस्लामिया उच्च विद्यालय में 376, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय में 276 डीएम उच्च विद्यालय में 376 एवं अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में 276 कुल 1854 परीक्षार्थियों में से 1482 उपस्थित पाए गए जबकि 372 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।

डीएम उच्च विद्यालय में 307 रामाधीन कॉलेज में 476 अभ्यास मध्य विद्यालय 228 इस्लामिया उच्च विद्यालय 286 एवं मुरलीधर मुरारका उच्च विद्यालय में 225 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए।सभी जिला के सभी 5 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। 

आज इसके लिए 2 जोनल दंडाधिकारी दो उड़नदस्ता एवं प्रत्येक केंद्रों पर एक एक स्टैटिक अधिकारी पुलिस प्राधिकारी के साथ साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं है ।