Header Ads Widget

सुबंधा की छठी पुण्यतिथि में 211 कम्बल का किया वितरित



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:

अंचल कार्यालय शेखपुरा में लिपिक रह चुकी स्व सुबंधा कुमारी की छठी पुण्यतिथि पर बुधवार को गरीबों के बीच 211 कम्बल वितरित किया गया। यह वितरण कार्य सदर प्रखंड अंतर्गत मेहुस गांव में किया गया। 

स्व कुमारी के पुत्र आलोक कुमार , पति सुनील सिंह , पुत्रवधू सुमिता कुमारी ने अपनी हाथों से निर्धन , निः सहाय और वृद्ध लोगों को कम्बल दिया। इससे पूर्व स्व कुमारी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें। श्रद्धांजलि अर्पित किया।