शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
त्रिपुरा सीपीआई कार्यालय पर फासिस्ट वादीयों का हमला किसान- मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ कार्यक्रम के तहत कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा सीपीआई कार्यालय से पटेल चौक तक प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के पुतला दहन वामदलों के अलावे कांग्रेस राजद के नेता और कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रुप में किया।
आंदोलन का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने किया।उन्होंने कहा कि केंद्र की यह सरकार किसान विरोधी साबित हो रही है, साथ ही साथ श्रमिकों के साथ श्रम कानून को संशोधन कर 8 घंटे के जगह 12 घंटा काम कराने का फैसला भी तानाशाही प्रतीत होती होती दिख रही है ।
हम तमाम विपक्ष के लोग एकजुट होकर सरकार के जन विरोधी और फासीवादी रवैया के खिलाफ लगातार संघर्ष आंदोलन करने का फैसला लिया है ।इस कार्यक्रम में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय आनंदी प्रसाद सिंह राजेंद्र प्रसाद सिन्हा केदार राम गुलेश्वर यादव सीपीआईएमएल के जिला नेता कमलेश प्रसाद ए आई वाई एफ के जिला सचिव नीतीश कुमार गोलू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुंदर साहनी आरजेडी के नेता राजा रामसागर गोप समेत बड़ी संख्या में किसान मजदूर शामिल हुए।