Header Ads Widget

प्रोफेसर राहुल को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित।



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

स्थानीय रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पटना के होटल लेमन ट्री में होने वाले कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी के रूप में मुंगेर प्रमंडल की ओर से स्वास्थ्य मंत्री बिहार मंगल पांडे जी के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति भारत सरकार द्वारा एड्स के संदर्भ में जागरूकता हेतु राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता युवा संचार का आयोजन किया गया था। बिहार राज्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से पूरे राज्य में विभिन्न चरणों में जिला स्तर प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर भी इसे आयोजित किया गया ।इसी के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया साथ ही सभी 9 प्रमंडलों के एक - एक नोडल पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया । 
इससे पूर्व प्रोफेसर राहुल को युवा संचार 2020 के लिए शेखपुरा जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया था। प्रमंडल स्तर पर नेतृत्व एवं सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने प्रो राहुल कुमार को बधाई दिया है साथ ही महाविद्यालय परिवार ने इस अवसर पर खुशी जाहिर किया है।