बृहस्पतिवार बीती रात्रि ओनामा गांव से चोरी गई एक कीमती अपाची बाईक को पनहेसा गांव स्थित एक खलिहान से बरामद कर लिया गया। इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि ओनामा गांव निवासी रामकृष्ण दास के पुत्र रूपेश कुमार की अपाची बाईक को घर के सामने से चुरा लिया।
बृहस्पतिवार की सुबह घटना के सम्बन्ध में इसकी लिखित शिकायत बाईक मालिक ने पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल के गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद आस पड़ोस के लोगों को शक के आधार पर धमकाया और चेतावनी दी।
पुलिस दबिश के कारण चोरों ने बाईक को बगल पन्हेसा गांव के खलिहान में बाईक ले जाकर छोड़ दिया। जिसे पुलिस बरामद कर पीड़ित के हवाले कर दी।