Header Ads Widget

डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम - एसपी ने जारी किया निर्देश


डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम - एसपी ने जारी किया निर्देश

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

परीक्षा नियंत्रक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 26 एवं 27 नवंबर 2को किया जा रहा है। परीक्षा सभी तिथियों में एक पाली में संचालित होगी ।

डीएम इनायत खान ने इस परीक्षा को कदाचार मुक्त ,निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र अधीक्षक एवं अन्य संबंधित नियुक्त दंडाधिकारी के लिए निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को सफल ढंग से संचालन करने के लिए जिले में 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

सभी केंद्रों पर गस्ती जल दंडाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने सत्येंद्र कुमार जिला जनसंपर्क अधिकारी, अभ्यास मध्य विद्यालय एस जी एस एम कॉलेज शेखपुरा एवं इस्लामिया उच्च विद्यालय के लिए एवं अशोक कुमार नागवंशी जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा डीएम उच्च विद्यालय ,मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय ,रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के लिए प्रतिनियुक्ति किए गए है।

डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम - एसपी ने जारी किया निर्देश

 इसके साथ-साथ पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उड़नदस्ता के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिले के सभी 06 परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 सभी केंद्र अधीक्षक एवं स्टैटिक डंडा अधिकारी 6:30 बजे पूर्वाहन में अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित होकर कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
परीक्षा कक्ष में किसी तरह कदाचार रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है। 

 परीक्षा केंद्र के हर कमरे बाथरूम आदि में नेटवर्क जाम रहे और कोई नेटवर्क कार्य नहीं करें इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर 25 नवंबर तक जैमर लगाने का निर्देश दिया गया है उक्त तिथि को 11:00 बजे पूर्वाहन में अपने संस्थान को खोल देंगे तथा लगाने वाले एजेंसी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ।सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है ।

 उन्हें आदेश दिया गया है कि अपने संबंध परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों की एडमिट कार्ड के ऑफिस कॉपी में जांच करना सुनिश्चित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार को जोनल कोआर्डिनेटर प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है।

अपर समाहर्ता शेखपुरा इस परीक्षा के संपूर्ण कार्यों के वरीय प्रभार में प्रतिनियुक्ति किया गया है ,वह अपनी निगरानी में सभी कार्य ससमय सफलतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे।